Dhanbad: नवनिर्माण संघ कार्यालय रोड़ाबांध सिंदरी में दिन दहाड़े अपराधियों ने धावा बोल दिया. करीब तीन बजे दो स्कॉर्पियो एवं मोटरसाइकिल पर सवार होकर 10 से 15 की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे और मारपीट की. जिसमें कन्हैया चौहान, अंशु कुमार, शोहन हेम्ब्रम को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही फायरिंग भी की. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. वहीं दिनदहाड़े घटी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.