Dhanbad: धनबाद में निरसा के कालुबाथान ओपी क्षेत्र स्थित बड़मुड़ी गांव में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों ही बाइक से पिकनिक मनाने मैथन डैम जा रहे थे और इसी दौरान बलियापुर-पतलाबाड़ी मेन रोड पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. बाइक सवार ने हैलमेट नहीं पहन रखी थी. घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार : टॉप टेन में से सात कंपनियां मालामाल हुईं, रिलायंस, भारती एयरटेल घाटे में
कौन और कैसे हुआ हादसा ?
मृतक की पहचान बलियापुर निवासी 20 वर्षीय गाउर दास के रूप में की गई है. वो अपने साथी बलराम महतो के साथ बाइक से मैथन डैम पिकनीक के लिए जा रहा था. बाइक गोउर दास चला रहा था जबकि बलराम पीछे बैठा हुआ था. बाइक जैसे ही बड़मुड़ी गांव में बलियापुर-पतलाबाड़ी मेन रोड पर पहुंची, सामने से पत्थर से भरा ट्रैकर आ गया और दोनों की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- रांचीः जयपाल सिंह मुंडा की छतिग्रस्त प्रतिमा तो की गई ठीक पर उनके नाम के स्टेडियम का जीर्णोद्धार कब ?
लापरवाही बनी जान की दुश्मन
इस हादसे में जिस युवक की मौत हुई उसने सुरक्षा कवच हैलमेट नहीं पहन रखा था. लिहाजा युवक की एक छोटी सी लापरवाही उसके जान की दुश्मन बन गई. आये दिन प्रशासन चालकों से सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए जागरुक करता रहता है. लेकिन लोग इसे हल्के में लेकर अपनी जान गंवा बैठते हैं. ठीक यही हुआ इस हादसे में, जिससे युवक गोउर दास की मौके पर ही मौत हो गई. और उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर रोड जाम हटवाया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, रांची के दौरान हुआ हादसा