Katras : कतरास के श्यामडीह में रिलायबल शोरूम के समीप शुक्रवार की शाम किसी चार पहिया वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान तोपचांची के मतारी निवासी विपिन ठाकुर के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवक अपनी बाइक कतरास से मतारी की ओर जा रहा था. तभी श्यामडीह रिलायबल शोरूम के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. राहगीरों की मदद से उसे निचिपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : हेमंत कैबिनेट की बैठक खत्म: रांची में बनेगा SC-ST छात्रावास सहित 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर
[wpse_comments_template]