Search

धनबाद: बाइकर्स गिरोह पुलिस के लिए बना सिरदर्द, लोग परेशान

Dhanbad: बाइकर्स गिरोह का आतंक पुलिस के लिए सिरदर्द होता जा रहा है. आये दिन बाइकर्स गिरोह किसी न किसी इलाके में लोगों को निशाना बना रहे हैं. लगातार बढ़ रही छिनतई की घटना से लोग परेशान हैं. बढ़ रही घटनाओं से भय का माहौल बनता जा रहा है. जबकि पुलिस द्वारा इस पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. स्थिति यह है कि बाइकर्स गिरोह धनबाद एसएसपी के कार्यालय के सामने भी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है. एक घटना सिंदरी का है. बुधवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने सिंदरी थाने से कुछ दूर श्यामली देवी नामक महिला को निशाना बनाया. अपराधी रुपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गए. महिला की मानें तो थैले में एक लाख रुपये थे. पीड़ित महिला ने सिंदरी थाने में मामले की लिखित शिकायत कर दी है. पुलिस ने खानापूर्ती कर महिला को थाने से भेज दिया. कहा कि जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अपराधी पकड़े नहीं जा रहे

बता दें कि 1 फरवरी को भी बाइकर्स गैंग ने तेलीपड़ा की रहने वाली एक महिला को अपना निशाना बनाया था. तब अपराधी 30 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए थे. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने सरायढेला थाने में कर दी थी. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. देखें वीडियो- इसके अलावा कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. पुलिस हर बार शिकायत दर्ज कर लेती है. फिर जांच के नाम पर मामला पीछे रह जाता है और अपराधी घटना को अंजाम देते रहते हैं. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-an-encounter-between-the-police-and-a-squad-of-10-lakh-naxalite-maharaj-pramanik/25867/">सरायकेला:

पुलिस और 10 लाख  के इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक के दस्ते के बीच मुठभेड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp