Dhanbad: कोयलांचल धनबाद समेत राज्य भर में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी ने एकदिवसीय धरना दिया. यह धरना-प्रदर्शन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दिया गया. धरना में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः सीएम के काफिले पर हमले के विरोध में जेएमएम ने फूंका बाबूलाल का पुतला, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सांसद ने विधि-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
धरना प्रदर्शन में शामिल सांसद पशुपति नाथ सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में राज्य की विधि-व्यवस्था चरमराई गई है. हर दिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल धनबाद में बमबाजी, फायरिंग अपहरण, दुष्कर्म, चोरी, डकैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिससे आम लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद लगातार हमलावर हुई बीजेपी, ‘गिनाईं स्वास्थ्य विभाग की नाकामियां’
विधायक राज सिन्हा ने मांगा सरकार से इस्तीफा
वहीं धरना में मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि रंगदार, डकैती, गुंडागर्दी से जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. यही हेमंत सोरेन सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस से धरना से जनता के आक्रोश को देखा जा सकता है. महागठबंधन सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. सरकार बिना योग्यता वाले लोगों को काम पर रख घूसखोरी को बढ़ावा देने का काम कर रही है. राज्य में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-संदर्भ- किशोरगंज चौक पर सीएम के काफिले पर हमलाः काबिले तारीफ है हेमंत का संयम