Dhanbad: धनबाद प्रखंड में सरकार द्वारा मिलने वाली वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पिछले 8 महीने से लोगों तक नहीं पहुँच रहा है. यही नहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके नाम में हल्की त्रुटि होने के कारण 1 वर्ष से सरकारी पेंशन का लाभ नहीं मिला. पेंशन नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं. क्योंकि वृद्धा अवस्था में सरकारी पेंशन ही एक सहारा होता है. और अगर सरकारी पैसा भी ना मिले तो इस अवस्था में जरूरत की सामग्री खरीद पाना काफी मुश्किल हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर सियासी हलकों में उठा सवाल, विपक्ष हमलावर
पीड़ितों ने बताई अपनी आपबीती
इस मामले में जब लगातार न्यूज की टीम ने पेंशनधारियों से बातें की तो, उन लोगों ने बताया कि लगभग 8 महीने से पेंशन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आस पड़ोस में चौका बर्तन कर किसी तरह रोजमर्रा की सामग्री की खरीदारी करती हूँ. सरकार जल्द से जल्द पेंशन को सुचारू रूप से चालू करे ताकि हम गरीबों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
इसे भी पढ़ें- परंपरा और सामूहिकता ही ताकत है हाबुईडीह गांव की
हीरापुर पुलिस लाइन के बावरी टोला का मामला
वहीं धनबाद हीरापुर पुलिस लाइन स्थित बावरी टोला की रहने वाली दिव्यांग महिला जबली ने पेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी पर ही घुस मांगने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब धनबाद के प्रखंड कार्यालय पेंशन की जानकारी लेने जाती हूँ. तो वहाँ के कर्मचारी 1000 रुपये घूस की मांग करते हैं. रिश्वत की रकम नहीं देने पर पेंशन मामले की कोई जानकारी नहीं देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब से कोरोना वायरस की महामारी देश में फैली है, तब से गरीब लोगों को सरकारी कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. जिसके कारण सरकारी योजना की कोई जानकारी नहीं मिल पाती है.
इसे भी पढ़ें- CHAIBASA पुलिस को मिली बड़ी सफलता । पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार ।
क्या कहना है स्थानीय नेता देबू महतो का ?
वहीं इस मामले में स्थानीय नेता देबू महतो का कहना है कि जिला प्रशासन हफ्ते में दो दिन हर प्रखंड में बैठक कर लोगों से जन समस्या सुनें और उसका जल्द से जल्द निराकरण करें. साथ ही उन्होंने घूस मामले में कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांग महिला को प्रखंड कार्यालय ले जाकर उस कर्मचारी की पहचान करवाए और उस पर त्वरित कार्रवाई की जाये. ताकी दोबारा कोई कर्मचारी गरीब महिलाओं से घूस की मांग ना करे.
इसे भी पढ़ें- युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में रांची में बवाल, आक्रोशितों ने रोका सीएम का काफिला, रूट बदल निकला सीएम का काफिला