Gomoh : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के निमिया मोड़ में मंगलवार की रात चोरों ने एक आदिवासी महिला के घर में 10 हजार रुपए नकद सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. चोर चाहरदीवारी फांद कर घर के आंगन में घुसे और कमरे व तीन बक्सों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी महिला सुकुर मनी ने बताया कि मंगलवार की शाम 4 बजे वह घर में ताला बंद कर जरूरी काम से अपने मायके तुपकाडीह (बोकारो) चली गई थी. बुधवार की सुबह जब लौटी, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर कमरे में रखे तीन बक्सों का भी ताला टूटा है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. एक बक्सा घर के बाहर कुछ दूरी पर फेंका हुआ था. महिला ने बताया कि बक्से में पेंशन के करीब 10 हजार रुपये नकद व चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान चोर ले गए. इसमें चांदी की दो जोड़ी पायल, गले की चेन, दो जोड़ी कंगन, कमरधनी, नाती के लिए बनाया चांदी के मठिया, बेटी दो जोड़ी पायल तथा कांसा के बर्तन व नए कपड़े शामिल हैं. हरिहरपुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कहा, हम नरेंद्र मोदी और भाजपा को जल्द सत्ता से हटा देंगे
[wpse_comments_template]