Dhanbad : कोल फील्ड हार्ड कोक मैन्यूफैक्चर ट्रस्ट धनबाद बीसीसीएल से लगातार कोकिंग कोल की मांग कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर कोल इंडिया कोयले की घटती दर से परेशान है. परिणाम है कि बीसीसीएल के वरीय अधिकारी भी अपने कोयले की बिक्री बढ़ाने के लिए हार्ड कोक काराबोरियों के संपर्क में हैं. वैसे हार्ड कोक कारोबारी अलग क्लस्टर के जरिए कोकिंग कोल का ऑक्शन चाहते हैं. प्राप्त जानकारी के अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां पहले कोयले की कीमत 250 डॉलर थी, अब घट कर 125 डॉलर पहुंच गई है. यानी कीमत 125 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में कोल इंडिया से लेकर बीसीसीएल इससे खासा प्रभावित है. कोयले की घटती कीमत से जहां कोल इंडिया इसपर गहन चिंतन कर रहा है. नए-नए ट्रेडर कोयले की खरीदारी करें इस पर कोल इंडिया प्रबंधन का बैठकों का दौर जारी है. बीसीसीएल से लेकर अन्य कोल कंपनियों के पास कोयले का पर्याप्त स्टॉक है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची पुलिस ने रास्ता भटके व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
Leave a Reply