Dhanbad : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को जागरूकता रथ निकाला. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष राम शर्मा ने सिविल कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि चलंत लोक अदालत सह जागरूकता रथ 30 सितंबर तक जिले के हर ब्लॉक, कस्बे, मुहल्ले व गांव में जाकर लोगों को कानूनों के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की की भी जानकारी देगा.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला ने बताया कि चलंत लोक अदालत के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा. अवर न्यायाधीश सह डालसा की प्रभारी सचिव निताशा बारला ने बताया कि सोमवार को जागरूकता रथ एग्यारकुंड प्रखंड के विभिन्न कस्बों में गया. एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, कन्हैया लाल ठाकुर व पीएलवी अब्दुल कलाम व विनय कुमार सिन्हा ने लोगों को विभिन्न कानूनों के प्रति जागरूक किया. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज तौफिकुल हसन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : ED ने जब्त की धनबाद के कोयला कारोबारी की 1.63 करोड़ की संपत्ति