Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) अवैध बालू ढुलाई की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर शंकर ने जोरापोखर थाना के निकट जोरोपोखर पुलिस के सहयोग से शनिवार 21 मई की देर रात जांच अभियान चलाया, जिसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के काशीपुर से बालू ला रहे दो हाइवा को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. हाइवा के ड्राइवर ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि बालू टाटा कोलियरी में ट्रांसपोर्टर के माध्यम से दिया जाता है. खनन पदाधिकारी ने चालान की जांच शुरू कर दी है.
टाटा स्टील का कहना है कि कम्पनी ऑनलाइन वे बिल परमिट के जरिये बंगाल से बालू मंगाती है. थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि खनन पदाधिकारी ने बालू लदा दो हाइवा (संख्या जे एच् 10 सी एन 38 37, जे एच् 10 एन 2210) जब्त किया है. उसके कागजात की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत, 2 घायल