Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर रात आरपीएफ ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की. शराब बिहार ले जाई जा रही थी. शराब लेकर ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ रहे बिहार के वैशाली निवासी रोहित कुमार को आरपीएफ ने पकड़ लिया. आरपीएफ धनबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित ट्रेन से शराब को बिहार ले जा रहा था. छापेमारी में आरपीएफ धनबाद पोस्ट के उप निरीक्षक आभाष चंद्रा, अभिमन्यु सिंह व अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : नीट पेपर लीक : बोरे में बंद कर धनबाद के तालाब में फेंके थे मोबाइल, सीबीआई ने किए बरामद
[wpse_comments_template]