Dhanbad : धनबाद के डीएसई ने निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर सीटों की कमी के संबंध में 16 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा है. आरोप है कि इन स्कूलों ने बीपीएल के तहत सीटें आवंटित नहीं की हैं, जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है. डीएसई ने स्कूलों को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने बीपीएल के तहत कितनी सीटें आवंटित की हैं. स्कूलों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. इस मामले में डीएसई ने कहा कि यदि स्कूलों ने बीपीएल के तहत सीटें आवंटित नहीं की हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीपीएल के तहत सीटें आवंटित करना स्कूलों की जिम्मेदारी है और इसका पालन करना अनिवार्य है.
वाइस प्रिंसिपल ने आरटीई प्रभारी को दी धमकी
इस बीच डीएसई कार्यालय के आरटीई प्रभारी को नजी स्कूल से धमकी मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों का नामांकन नहीं लेने की शिकायत पर आरटीई प्रभारी ने डीएवी पब्लिक स्कूल, टाटा सिजुआ के वाइस प्रिंसिपल को फोन किया था. इस पर उन्हें होस में रहकर बात करने और डीएवी पब्लिक स्कूल, टाटा सिजुआ को हल्के में नहीं लेने की धमकी देते हुए फोन काट दिया गया. डीएसई कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को बुधवार को दिन के 3 बजे तक कार्यालय में सशरीर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : उत्पाद सिपाही दौड़ में हुई मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेवारः बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]