Topchanchi : तोपचांची में शनिवार से लगातार हो रही बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं, दूसरी ओर बिजली संकट भी शुरू हो गया है. तोपचांची में पिछले 48 घंटे से बिजली गुल है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से जेलापूर्ति पर भी असर पड़ा है. रात में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं, व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. घरों व दुकानों में लगे इनवर्टर जवाब देने लगे हैं. लोगों को पानी भरने में भी काफी परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि लोग अपने घरों और दुकानों में लालटेन और कैंडल जलाकर काम चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लगातार बारिश से तेजी से बढ़ रहा मैथन व पंचेत डैम का जल स्तर, फाटक खोले गए
[wpse_comments_template]