कतरास की धर्माबांध बस्ती में बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Katras : कतरास इलाके की धर्माबांध बस्ती निवासी जमीन कारोबारी दीपक रवानी के घर पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग व बमबाजी कर दहशत फैला दी. बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. फायरिंग व बमबाजी में घर के लोग बाल-बाल बच गए. धर्माबांध ओपी पुलिस ने घटनास्थल से बमों के अवशेष, एक जिंदा बम व एक जिंदा गोली बरामद की है. भुक्तभोगी दीपक रवानी ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से उनके घर को निशाना बनाया. उन्होंने घटना को अंजाम देने का आरोप खरखरी निवासी शेख गुड्डू पर लगाया है. कहा कि गत 21 जुलाई को शेख गुड्डू ने फोन कर धमकी दी थी कि जमीन का कारोबार करते हो, तो रंगदारी देनी ही होगी, अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगे. रंगदारी नहीं देने पर उसने अपने लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से पूरा परिवार दशहत में है.
दीपक रवानी ने धर्माबांध ओपी में मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर शेख गुड्डू, शेख जहांगीर सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बम-गोली चलाने के मामले में जांच कर केस दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से सुतली बम बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें :