Topchachi : तोपचांची थाना क्षेत्र में बुधवार 13 अप्रैल को बैंक ऑफ इंडिया के समीप खड़ी कार को बगोदर की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मारी. गनीमत थी कि कार में सवार छह लोग चाय पीने के लिए उतरे थे. ट्रक की ठोकर से कार के परखचे उड़ गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. वह किसी को भी चपेट में ले सकता था. सामने कार खड़ी थी, जिससे ट्रक टकरा गया. हालांकि छह लोग बाल-बाल बच गए. कार सवार हजारीबाग से धनबाद जा रहे थे. तोपचांची पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. भाग रहे चालक को भी ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्या कांड का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार