Dhanbad : धनबाद जिले से सरायढेला थाना क्षेत्र में जेपी हॉस्पिटल में एक अनोखा मामला देखने को मिल रहा है. जहां अस्पताल किसी व्यक्ति के शव को उसके परिजनों को सिर्फ इस लिए नहीं सौप रहा. क्यों कि परिजनों ने इलाज के द्वारा अस्पताल के दिये बिल का भुगतान नहीं कर पायी है.
इसे भी पढ़ें –जानें कौन-कौन सी कंपनियां अपने कर्मचारियों को देगी कोरोना वैक्सीन
अस्पताल प्रबंधक द्वारा शव रखने के बाद हुआ हंगामा
बता दें कि आज सुबह जेपी अस्पताल में परिजनों और प्रबंधक के बीच झड़प हो गयी. झड़प का कारण अस्पताल का बिल बताया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि मरीज के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल का बिल नहीं चुकाया है, अस्पताल का बिल चुकाने के बाद उनके मरीज के शव को उनके हवाले कर देगा.
इसे भी पढ़ें –पलामू : बेतला नेशनल पार्क में पालतू हाथी को जंगली हाथियों ने घेर कर मारा
पुलिस मामले को शांत करने की कर रही कोशिश
अस्पताल के शव नहीं देने के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान अस्पताल में तोड़ फोड़ की बात भी कहीं जा रही है. हंगामें की खबर जब थाने को मिली तो मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले को शान्त करने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें –पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी होगी कम, फरवरी महीने से झारखंड पुलिस करेगी जनसंवाद