Dhanbad : पुलिस के द्वारा बार- बार अवैध कोयले से संबंधित रिपोर्ट तैयार कराने और इस कारोबार में शामिल कोयला माफियाओं को चिन्हित करने के बावजूद धनबाद में अवैध कोयले का कारोबार नहीं रुक रहा है. धनबाद का सोनारडीह थाना क्षेत्र कोयला कारोबारियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. कोयला माफियाओं के द्वारा सोनारडीह थाना क्षेत्र तेतुलाई में कोयला का माइनिंग कर हर दिन पांच ट्रक कोयला निकाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – देवघर : डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता के खिलाफ मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, कर रहे मुआवजे की मांग
जीटी रोड के हार्ड कोक भट्ठा में खप रहा अवैध कोयला
जानकारी के मुताबिक, जीटी रोड स्थित हार्ड कोक भट्ठा में अवैध कोयला कारोबार फल-फूल रहा है. बीसीसीएल के बंद खदानों, बंद आउटसोर्सिंग, पुराने बंद सीम, मुहान से कोयला काटकर ट्रक, स्कूटर, साईकिल और बाइक में लादकर अवैध भट्ठों में चोरी छिपे भेजा जाता है. अवैध कोयले का खेप बंगाल भी भेजा जाता है. अवैध तरीके से निकाले गये कोयले को यूपी-बिहार भेजने का काम जारी है. सोनारडीह क्षेत्र का कोयला साइकिल, बाइक और ट्रक से कच्चा कोयला डिपो व भठ्ठों में पहुंचता है. भठ्ठा में कोयला पहुंचने पर वैध हो जाता है. उसे कच्चा व सॉफ्ट कोक बनाकर मंडी में सप्लाई किया जाता है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग को चोरों ने बनाया निशाना, 13 लाख के सामान पर किया हाथ साफ
पुलिस ने की थी छापेमारी
बीते 21 मई को सोनारडीह थाना क्षेत्र के बंद बीसीसीएल खदान में अवैध कोयला कारोबार चल रहा था, पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर बंद खदान स्थल पर छापेमारी की गई. बंद खदान में मजदूरों से कोयला उत्खनन का कार्य कराया जा रहा था. अचानक पुलिस के छापेमारी से मौके पर काम कर रहे मजदूर पकड़े गए, वही मौके से 300 से 400 बोरा कोयला बरामद किया गया था. हालांकि अवैध कोयला का मुख्य कारोबारी अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था. मौके से पकड़े गए मजदूर ने बताया था कि खदान से कोयला निकालने का 10 रुपया बोरी मजदूरी उनलोगों को दिया जाता है.वे लोग बंगाल से आये हुए है.
इसे भी पढ़ें –साहिबगंज पुलिस ने जारी किया आंकड़ा, 1 साल में बरामद किये 27.68 लाख रुपए