Katras : जोगाता थाना क्षेत्र की नमक फैक्ट्री के समीप बुधवार को अचानक भू-धंसान होने से आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. भू-धंसान स्थल पर बने गोफ से लगातार गैस निकल रही है. सूचना मिलते ही बीसीएल की टीम मौके पर पहुंच गई और गोफ की भराई की प्रक्रिया में जुट गई है.
Leave a Reply