बरारी कोक प्लांट में एजेंटों को टिकट देने में दबोचा गया
Jharia : लॉटरी माफिया समीर अहमद के झरिया ऊपर कुल्ही स्थित आवास में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी की. समीर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया. इससे पहले जोड़ापोखर थाने की पुलिस ने समीर के भाई छोटू को बरारी क्षेत्र में एजेंटों को लॉटरी सप्लाई करने के दौरान गिरफ्तार किया था. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. समीर के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पुलिस उसे तीन महीने से गिरफ्तार करने की फिराक में है, लेकिन वह पुलिस के चंगुल से बचते हुए अपना कारोबार कर रहा है.
ज्ञात हो कि एसएसपी एचपी जनार्दनन ने धनबाद के सभी थानों को अवैध लॉटरी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. एसएसपी के सख्त रवैया के बाद पुलिस जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दबिश बनाए हुए है. थानेदारों के अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भी इन अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने में लगाया गया है. कालू बाथान, निरसा के बाद झरिया में पुलिस ने छापेमारी की है. लेकिन इस सख्ती के बाद भी समीर और उसके गुर्ग बेखौफ लॉटरी बेच रहे हैं. खबरों के मुताबिक एक झोले में टिकट ले जा रहे छोटू के खिलाफ गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, तब पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद तत्काल झरिया ऊपर कुल्ही में समीर के आवास पर छापेमारी की गई. समीर के भाई छोटू के पास से पुलिस ने 11 हजार रुपए नकद सहित विभिन्न राज्यों के हजारों नकली लॉटरी टिकट बरामद किए हैँ.
यह भी पढ़ें : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रांची आये, सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 12 जुलाई से हो रही बैठक में शामिल होंगे
Leave a Reply