Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मशीनों की खरीदारी का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए डीएमएफटी से तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है. अब अस्पताल प्रबंधन मशीनों की खरीदारी के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने में जुट गया है. तीन करोड़ रुपये की राशि से अस्पताल में ऑर्थोस्कोपी मशीन, लेप्रोस्कोपी मशीन, रिमोर्ट कंट्रोल ऑपरेशन टेबल, सीआर मशीन समेत अन्य मशीनों की खरीदारी की जायेगी. बता दें कि वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में मशीनों की कमी है. एक फरवरी तक मशीनों की खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करनी है. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने मशीनों की खरीदारी की मंजूरी दे दी है.
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ही मशीनों की खरीदारी होनी थी. डीएमएफटी से राशि निर्गत करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया था लेकिन बार-बार निर्देश टलता चला गया और आखिरकार मशीनों की खरीदारी नहीं हो सकी. इसमें सबसे जरुरी उपकरण डायलिसिस मशीन थी. चुंकि एसएनएमएमसीएच में मरीजों की तुलना में कम डायलिसिस मशीनें हैं। हर रोज मरीज इलाज के अभाव में वापस लौट रहे हैं। इसलिए यह तय किया गया था कि डीएमएफटी से एसएनएमएमसीएच को डायलिसिस मशीन दी जाएगी. इसके साथ ही बच्चों के लिए वार्मर कम न पड़े, इसलिए पांच वार्मर की खरीदारी भी होनी थी. लेकिन बीते वर्ष कुछ हासिल नहीं हो सका. एक बार फिर आस जगी है. अब देखना होगा कि नए वर्ष की शुरूआत में मरीजों के लिए क्या बेहतर होता है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बॉडी बिल्डर चैंपियन अनुज तेलियान का महुदा में जोरदार स्वागत
[wpse_comments_template]