लेवी वसूलने आया TPC उग्रवादी गिरफ्तार, छह राइफल समेत कई हथियार बरामद
मृतक के परिवार को दी गई सूचना
कुमारधुबी आरपीएफ थाना प्रभारी अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुँचे और गुडडू के शव को देखते ही फूट फूट कर रोने लगे. मृतक की बहन ने बताया कि गुड्डू घर का इकलौता पुत्र था. कुछ समय पूर्व ही उसकी नौकरी माडा में हुई थी. एक युवक के साथ कल उसकी कहासुनी हुई थी, इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-esl-inaugurates-wadi-project-in-collaboration-with-nabard-and-gss/25956/">बोकारो:ईएसएल ने नाबार्ड और जीएसएस के सहयोग से किया वाडी परियोजना का उद्घाटन
हादसे के संबंध में पुलिस का संदर्भ
आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि, उन्हें यह सूचना मिली कि मृतक ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. पूछताछ में भी अभी तक यह पाया गया है कि मृतक ट्रेन की पिछली बोगियों की चपेट में आ गया था. वहीं परिजनों का कहना कुछ और ही है. मौत का कारण कुछ भी हो लेकिन, पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच करने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-questions-are-being-raised-on-the-government-due-to-increasing-crime-people-are-worried/25965/">देवघर:बढ़ रहे अपराध से सरकार पर उठ रहे सवाल, जनता परेशान

Leave a Comment