Nirsa : सरकार की रोक के बावजूद धनबाद (Dhanbad) जिले के निरसा, एग्यारकुंड व कलियासोल प्रखंड में बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. बालू माफिया बराकर व खुदिया नदी के घाटों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव कर धनबाद समेत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे हैं. बालू लदे ट्रैंक्टर पुराना जीटी रोड यानी निरसा-चिरकुंडा, बलियापुर मुख्य मार्ग से होकर खुलेआम आना-जाना करते हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने की जरूरत नहीं समझता. वहीं, सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है.
बालू के अवैध धंधे से स्थानीय बेरोजगारों काे जोड़ा
बालू तस्करी में स्थानीय युवक व कुछ दंबग किस्म के लोग शामिल हैं. तस्करों ने अलग-अलग नदी घाटों पर स्थानीय युवकों को बालू उठाव के काम में लगा रखा है. युवकों का काम नदी से बालू का खनन कर एकत्रित करना है. इसके बाद ट्रैक्टरों में लोड कर बालू विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है. पुलिस व स्थानीय प्रशासन की सुस्ती कई सवाल खड़े कर रही है.
मुखिया बोले- पुलिस को मिलता है नजराना
एग्यारकुंड प्रखंड की डुमरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान कहते हैं पूरे निरसा विधानसभा में बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है. बालू माफिया भोले-भाले ग्रामीण को लालच देकर नदियों से बालू का उठाव करवा रहे हैं. बेरोजगारी के कारण ग्रामीण मजबूरी में धंधे से जुड़ जाते हैं. मुखिया कहते हैं कि इसमें स्थानीय थानों को भी बंधी-बंधाई रकम पहुंच जाती है. मुखिया की मानें तो पुलिस को प्रति ट्रैक्टर प्रतिमाह पांच हजार रुपया चढ़ावा मिल जाता है. अकेले चिरकुंडा थाना क्षेत्र में 50 से 60 ट्रैक्टर बालू उठाव में लगे हैं. यानी महीने में पुलिस को ढाई से तीन लाख रुपए तक की कमाई हो रही है. यही वजह है कि बालू का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार से पंचायत स्तर पर बालू उठाव का जिम्मा सौंप दे, तो इससे न सिर्फ सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि सरकार को भी प्रतिमाह करोड़ों रुपए का राजस्व मिल जाएगा.
बालू की तस्करी रोकना खनन विभाग की जिम्मेदारी : थानेदार
पुलिस पर लगे आरोपों को चिरकुंडा थानेदार सुनील सिंह ने खारिज करते हुए कहा कि चिरकुंडा इलाके में बालू की चोरी कोई नई बात नहीं है. बालू की चोरी रोकना खनन विभाग का काम है. यह सरकार आदेश है. हमने कई बार खनन विभाग को पत्र लिखकर क्षेत्र में हो रही बालू की चोरी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. पुलिस की मदद का भरोसा भी दिया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सरकारी स्कूलों का इस बार बेहतर रिजल्ट, शिक्षा का स्तर बढ़ा- डीईओ
Leave a Reply