Mahuda : महुदा की कांड्रा बस्ती में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक युवती अपने प्रेमी को ढूंढते हुए उसके गांव कांड्रा पहुंच गई और उसके घर के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई. देखते ही देखते बात इलाके में आग की तरह फैली और लोगों की भीड़ जुट गई. गांव के लोगों व सदर शाहबाज खान के लाख समझाने के बाद भी युवती मानने को तैयार नहीं थी. उसकी एक ही मांग थी- उसका विवाह उसके प्रेमी के साथ करवा दें, वरना वह भूखे-प्यासे वहीं पर जान दे देगी. युवती ने बताया कि कांड्रा निवासी दिलदार शेख के पुत्र इमरान शेख के साथ इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों में प्रेम परवान चढ़ा. वह और इमरान 3 वर्षों से महाराष्ट्र के नागपुर में किराने के मकान में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. इमरान ने उससे विवाह का वादा किया था. जब भी उसने इमरान पर शादी के लिए दबाव बनाया, वह बहाने बनाकर टाल दिया करता था. इसी बीच एक दिन वह युवती को अकेली छोड़कर फरार हो गया.
इसके बाद युवती प्रेमी को ढूंढेते हुए कांड्रा पहुंची. यहां उसे पता चला कि इमरान का विवाह तय हो गया है. इससे बौखला कर वह प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. सूचना पाकर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को उठाकर थाने ले गई. कांड्रा के सदर शाहबाज खान ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पंचों के साथ विचार-विमर्श कर उचित फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल ने CM हेमंत को पत्र लिख कहा – पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर गंभीरता से करें विचार
[wpse_comments_template]