Nirsa/Chirkunda : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबूडंगाल सीएमडब्ल्यूओ कॉलोनी स्थित बजरंगबली मंदिर में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया. मंगलवार की सुबह मंदिर में मांस का टुकड़ा देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. खबर फैलते ही लोग मंदिर में जुटने लगे. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. निरसा सहित सर्किल के सभी थाना व ओपी की पुलिस मुस्तैद है. निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला स्वयं कॉलोनी में कैंप किए हुए हैं और मामला सुलझाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कारवाई का आश्वासन देते हुए दोनों पक्षों से शांति-सौहार्द बनाने की अपील की है. एसडीपीओ ने कहा कि आस्था के साथ खिलावाड़ बर्दाश्त नहीं नहीं किया जाएगा. दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि पास के ही रहने वाले मजीद मियां के यहां सोमवार की रात शादी थी. उन्हीं के परिवार ने मांस का टुकड़ा मंदिर में फेंककर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की है. इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करे. इधर, मजीद मियां के परिवार का कहना है कि वह या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति ने इस तरह का घृणित कार्य नहीं किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कापासारा कोलियरी में तेज आवाज के साथ धंसी चाल, कई के दबने की आशंका
Leave a Reply