Madhuban : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार की शाम फुलारीटांड़ बस्ती स्थित चारकोनिया तालाब का उद्घाटन किया. इससे पहले सांसद के नावागढ़ मोड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुखिया दिलीप विश्वकर्मा ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर जीत की बधाई दी. बाद में ढुल्लू महतो ने तालाब के किनारे एक पेड़ मां के नाम पर फलदार पेड़ का पौधरोपण किया. ज्ञात हो कि टेरी नामक संस्था ने उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण किया है. मौके पर संस्था की अर्पिता चटर्जी, धीरेन लाला, मुकुन्द यादव, नरेश कुमार हरि, महानंद तिवारी, बीरबल रवानी, मनोज रवानी, मो. डब्लू, कैलाश नायक, बिनोद रवानी, भवानी प्रसाद आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के 7 ठिकानों पर ईडी का छापा
[wpse_comments_template]