बारामुड़ी की घटना, मोतीलाल यादव के साथ हुई थी मारपीट
Dhanbad /Wasepur : धनबाद के बारामुड़ी में जमीन विवाद में स्थानीय निवासी मोती यादव की मौत से गुस्साए लोगों ने विनोद बिहारी चौक के पास सड़क जाम कर दी. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन विनोदबिहारी चौक पहुंचे और बीच सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. टायर जलाकर सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए आसपास की दुकानें और कई मॉल बंद हो गए. कई घंटे तक जाम लगा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, इसके बाद मोती यादव के परिजन धनबाद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. मारपीट की घटना शनिवार को हुई थी. घायल मोती यादव को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मोतीलाल यादव ने करीब तीन महीने पहले ही जमीन खरीदी थी. गुरुवार को वे अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. पुत्र सुभाष यादव भी साथ था. आरोप है कि विशुनपुर बस्ती के शिबू, शंकर, अभिषेक व प्रफुल्ल ने उनके साथ मारपीट की. सभी लाठी और डंडा से लैस थे. जमीन पर पहुंचते ही युवकों ने वार करना शुरू कर दिया. इस घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मोती यादव के सिर में गंभीर चोट गली थी. सिर की हड्डी टूट गई थी और महत्वपूर्ण नसों को भी नुकसान पहुंचा था. उन्हें अस्पताल के सेंट्रल इमरजेंसी की एसआइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चिटाही मामले में कूदे सरयू राय, कहा- एसआईटी से जांच कराए सरकार
[wpse_comments_template]