Search

देवघर : परिजनों ने पढ़ाई के लिए डांटा तो बच्चे ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

Deoghar : परिजनों ने पढ़ाई के लिए डांटा दो 10 साल के बच्चे ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना देवघर जिले के बांका गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार शाम की है. गांव के नरेंद्र कुमार मंडल के पुत्र अंकेश कुमार मंडल ने घर वालों की डांट-फटकार से गुस्से में आकर देवघर-दुमका रेल लाइन पर घोरमारा स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा. उसी समय दुमका की ओर से पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. अंकेश ट्रेन के सामने कूद गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ व स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. अंकेश पांचवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-grand-gathering-of-santhal-tribals-in-parasnath-slogan-of-save-marangburu-echoed/">गिरिडीह

: पारसनाथ में संथाल आदिवसियों का महाजुटान, गूंजा मरांगबुरु बचाओ का नारा
 
Follow us on WhatsApp