Topchanchi : तोपचांची बाजार में शुक्रवार को एनएच कर्मियों ने नेशनल हाइवे के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान तोपचांची बाजार में एचएच किनारे पड़े कचरे के अंबार की साफ-सफाई की गई. साथ ही दुकानदारों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. एनएचआई के प्रोजेक्ट हेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि अभियान के तहत एनएच किनारे फैली गंदगी की सफाई की गई. उन्होंने आम लोगों से हाइवे सड़क को साफ-सुथरा रखने की अपील की ताकि सड़क की सुंदरता बनी रहे. कहा कि स्वच्छता से बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. बारिश के दिनों में ज्यादातर बीमारियां गंदगी के कारण फैलती हैं. मौके पर राजीव रंजन, रोहित चौबे, अजीत महतो, भरत साव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : मंत्री इरफान अंसारी ने पंचायत सचिवालय सहायक संघ को दिया आश्वासन, बोले- कैबिनेट में करेंगे चर्चा