Maithon : एमपीएल के ठेका कर्मी जीतन रवानी (34) रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार की दोपहर गोविंदपुर स्थित एक होटल में एमपीएल प्रबंधन के साथ वार्ता कर मृतक के आश्रित को 15 लाख रुपए मुआवजा व अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपए का भुगतान कराया. वार्ता में आश्रित को नौकरी देने पर भी सहमति बनी. जीतन रवानी एमपीएल के अधीन निजी कंपनी इंडूवेल में ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत था. वह भाजपा नेता साधन रवानी का रिश्तेदार था. देर शाम एमपीएल प्रबंधन ने निरसा थाना प्रभारी मनजीत सिंह की मौजूदगी में मृतक की पत्नी को 15 लाख रुपए का चेक व 25 हजार रुपए नकद भुगतान किया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से दिनेश गंगवाल, दुर्गेश शर्मा व गोपाल बर्णवाल, जबकि ग्रामीणों की ओर से प्रशांत बनर्जी, धीरज मिश्रा, साधन रवानी, भोला गोराई, उज्जवल गोराई व मृतक के परिजन शामिल थे. ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रबंधन ने बिना आंदोलन के मुआवजा राशि का भुगतान किया है.
यह भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस : सुन चंपा, सुन तारा… ई बबुआ तो हईए है मेरा-तेरा राजदुलारा
Leave a Reply