Gomoh : गोमो के खेसमी गांव के समीप पीएनएम कॉलेज रोड पर गुरुवार को रेलवे की ओर से फ्रंट कॉरिडोर के तहत ट्रैक निर्माण का कार्य किया जा रहा था. गांव के रेयतों ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ने भूमि अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है. सवाल किया कि बिना मुआवजा भुगतान किए किस आधार पर रेलवे कार्य करा रहा है. लोगों ने जेसीबी व पोकलेन के ऊपर चढ़कर विरोध जताया. मौके पर पहुंचे साइट इंजीनियर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. वहां निर्णय आते ही आगे का काम शुरू किया जाएगा.
Leave a Reply