Dhanbad: घटना झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की है. बुधवार को फुसबंग्ला मोड़ के समीप गोली कांड में रणजीत सिंह उर्फ पग्गी की मौत हो गई थी. इसे लेकर गुरुवार को लोगों ने शव के साथ झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने घटना में अभियुक्तो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोगो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाद में जोड़ापोखर पुलिस और सिंदरी डीएसपी अजित कुमार दलबल के साथ उक्त स्थल पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम किये लोगो को समझाने का प्रयास किया. रंजीत सिंह उर्फ पग्गी की हत्या के बाद से पुलिस घटना स्थल पर मुस्तेद है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में हर दिन चार लोग हो रहे साइबर क्राइम के शिकार, जाने पिछले पांच सालों में कैसे बढ़ा ग्राफ
इस वीडियो को भी देखें
बाइक पर थे अपराधी
बता दें कि बुधवार की रात दो बाइक पर सवार चार युवक जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित फुसबंगल चौक के समीप आये. वे रणजीत सिंह उर्फ पग्गी को गोली मारकर फरार हो गये. घटना के बाद उन्हें अस्पातल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पग्गी की मौत हो गई.
इस घटना को लेकर लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडेय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और आपराधिक घटनाओं के लिए प्रशासन को दोषी ठहराये. इस दौरान आक्रोशित लोगो ने बास बल्ली लगाकर और टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम होने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस हालात पर नजर रखे है.
इसे भी पढ़ें-जागरुकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है