चोरी की सामान के साथ मुख्य सरगना गिरफ्तार
Maithan (Dhanbad) : मैथन आनंद विहार कॉलोनी निवासी रिटायर्ड डीवीसी कर्मी प्रदीप कुमार सिंह के घर 12 मार्च की देर रात चोरी हुई थी. चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे जेवरात, मोबाइल, टीवी सहित अन्य सामान उड़ा ले गये थे. मैथन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दिनों के अंदार इस चोरीकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने चोरों के गिरोह के मुख्य सरगना विशाल चौधरी ऊर्फ छोटू चौधरी को धर दबोचा है. साथ ही विशाल चौधरी के पास से चोरी किये गये अधिकांश सामान भी बरामद कर लिये हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
अन्य चोरीकांड का भी पुलिस ने किया खुलासा
एसडीपीओ रजत मानिक बाकला और मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने के बाद मैथन ओपी अंतर्गत कालीपहाड़ी क्षेत्र के सीपी नगर में छापेमारी कर विशाल चौधरी ऊर्फ छोटू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. छोटू चौधरी से पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान (दो स्मार्टफोन, सोने व चांदी के जेवरात, दो साइकिल, एक एलसीडी टीवी, दो चैन घड़ी आदि) बरामदग कर लिया गया है. एसडीपीओ बाकला ने बताया कि पूछताछ में इस चोरी के साथ-साथ अन्य कई चोरी कांड का भी खुलासा हुआ है. साथ ही चोरी किये गये सामानों की बरामदगी की गयी है. कहा कि पुलिस बहुत जल्द गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी.