Madhuban (Katras) : लागातार हो रही बारिश से धनबाद कोयलांचल में एक तरफ जहां बिजली की समस्या शुरू हो गई है, वहीं जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान हैं. जलजमाव से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है. सिनीडीह फोरलेन सड़क पर टुंडू के पास पुल के नीचे (अंडरपास) बारिश का पानी जमा हो जाने से चिटाही धाम रामराज मंदिर जाने वाला रास्ते पर आवागमन लगभग बंद सा हो गया है. पुल के नीच करीब 3 फीट पानी भर गया है. इसके चलते पुल के नीचे से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. दोपहिया, चारपहिया वाहन चालक सोनारडीह होकर टुंडू आना-जाना कर रहे हैं. पैदल राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : हमारे पुरखामन काफी बड़े विद्वान व वैज्ञानिक थे: सुखदेव भगत
Leave a Reply