Maithon : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को योजनाओं में धांधली के खिलाफ सहित अन्य मांगों को लेकर एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी कर रहे थे. गोस्वामी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भष्ट्राचार चरम पर है. अबुआ आवास, अम्बेडकर आवास, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं में धांधली की गई है. यदि निष्पक्ष जांच हो, तो बीडीओ सहित कई पदाधिकारी जेल की हवा खाएंगे. उन्होंने कहा कि 24 जुलाई 2023 को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विक्की बाउरी ने जनसमस्याओं से संबंधित 11 सूत्री मांपत्र बीडीओ को सौंपा था. बीडीओ ने आश्वस्त किया था कि 15 दिन के अंदर मांगों पर कारवाई की जाएगी, लेकिन आजतक उस पर कोई काईवाई नहीं हुई. गोस्वामी ने चेतावनी दी कि एक माह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी. धरना में बड़ी संख्या महिला-पुरुष शामिल थे.
अंडरपास निर्माण में अनियमितता, आंदोलन की चेतावनी
Nirsa : मुगमा में अंडरपास निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. कॉलोनी वासियों ने इस संबंध में एनएचएआई अधिकारी समेत स्थानी जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत कर सही ढंग से काम कराने की गुहार लगायी है. यह चेतावनी भी दी कि यदि निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. कहा कि बरसात शुरू हो गई है, लेकिन एप्रोच रोड में नाली अधूरी छोड़ कर रोड का काम पूरा किया जा रहा है. इसके चलते नाली का पानी रोड पर बहते हुए राजेन्द्र विहार के नाले गिर रहा है. इससे रोड भी क्षतिग्रस्त हो गया है. आधे-अधुरे कार्य के कारण पिछले वर्ष भी रोड में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान रहे. अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. अब तो चारों तरफ से पानी की बहाव राजेन्द्र विहार कॉलोनी के रास्ते के नजदीक ही हो रहा है. अगर जल्द ही सुधार नहीं किया गया, तो भारी बारिश होने पर कॉलोनी का एकमात्र आवागमन का रास्ता भी बंद हो जाएगा.
कुमारधुबी में बाइक पलटने से तीन युवक घायल, धनबाद रेफर
Nirsa : कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक बाइक नियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. बाइक सवार घायल एक युवक ने बताया कि ओवरब्रिज के किनारे जमे बालू के कारण बाइक पलट गई.
यह भी पढ़ें : यहां नफरत के बीज न बोयें…असम में सीएए और एनआरसी पर बोलें हिमंता : झामुमो