गुजरात से लौट रहा था सुमित, कुदरा स्टेशन के पास हादसा
Mahuda : महुदा थाना क्षेत्र के लोहापट्टी टोला आमटांड़ निवासी खाढ़ू तुरी के इकलौते पुत्र सुमित कुमार तुरी (20 वर्ष) की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. गुजरात से वापस घर लौटने के क्रम में बिहार के कुदरा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को वह ट्रेन से गिर गया. परिजन मंगलवार की सुबह उसका शव लेकर घर पहुंचे. इकलौते पुत्र का शव देख माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य दहाड़ मारकर रोने लगे.
मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार तुरी ने बताया कि सुमित मजदूरी करने गुजरात के अहमदाबाद गया था. कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान उसके पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह वापस घर लौट रहा था. सोमवार की सुबह सूचना मिली कि भाई की मौत कुदरा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. उसने बताया कि सुमित अहमदाबाद से धनबाद आने वाली ट्रेन की जेनरल बोगी में सफर कर रहा था. अधिक भीड़ की वजह से वह दरवाजे के समीप बैठा था. रविवार की देर रात कुदरा स्टेशन के समीप वह ट्रेन से गिर गया. ट्रेन की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कुदरा पुलिस की सूचना पर वे लोग पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर लौटे. मंगलवार जमुनिया श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सुमित के पिता खाढ़ू तुरी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.
यह भी पढ़ें :
Leave a Reply