क्या है मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झरिया इलाके से एक अपराधी को गिरफ्तार किया था. अपराधी से पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की धनसार थाना क्षेत्र के डीसी कंपाउंड स्थित रेलवे के एक बंद क्वार्टर में बम छिपा कर रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने तीन बम बरामद किया. [caption id="attachment_20505" align="aligncenter" width="708"]alt="Lagatar.in" width="708" height="400" /> बम निरोधक दस्ते ने बंद पड़े रेलवे क्वार्टर से बरामद बम को किया डिफ्यूज[/caption]
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया
सर्च के दौरान तीन बम बरामद होने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी. इसके बाद रांची और गिरिडीह से आए बम निरोधक दस्ते ने रेलवे के क्वार्टर में एक मिनरल वाटर के कार्टून में छिपा कर रखे गए तीन सुतली बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया.इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर">https://lagatar.in/conflicting-news-about-tractor-parade-delhi-police-does-not-approve-the-parade-what-about-the-claims-of-farmer-leaders/20492/">ट्रैक्टर
परेड के लेकर विरोधाभासी खबरें, परेड को दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं, किसान नेताओं के दावों का क्या
पुलिस ने क्या कहा
वहीं मौके पर मौजूद धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. अब किसी तरह के खतरे की कोई बात नही है. उन्होंने बम के प्रयोग के संबंध में बताया कि अपराधी इन बमों को कहां और किस मकसद से प्रयोग में लाने वाले थे ये तो फिलहाल जांच का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अपराधियों द्वारा पिछले दिनों आउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. हो सकता है कि अपराधी उन्ही कंपनियों को डराने के लिए इन बमों का इस्तेमाल कर सकते थे.

Leave a Comment