Katras : बीसीसीएल की गजलीटांड़ खान दुर्घटना की बरसी पर गुरुवार को शहीद कोयला कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. गजलीटांड़ फुटबॉल मैदान के पास स्थित शहीद स्तंभ पर आयोजित समारोह में मृत कोयला कर्मियों के परिजनों, बीसीसीएल के अधिकारियों, राजनीतिक दलों व यूनियनों के नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सुबह में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गीता व कुरान के पाठ से वातावरण गुंजायमान रहा. इस मौके पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता सहित निदेशक मंडल, यूनियन प्रतिनिधि, राजनीतिक दल के नेताओं ने दो मिनट का मौन रख शहीद कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. अतिथियों ने स्नेह स्मृति उपवन में पौधरोपण भी किया.
ज्ञात हो कि गजलीटांड़ कोलियरी की छह नंबर भूमिगत खदान के दस नंबर सिम में 26 सितंबर 1995 की रात अचानक कतरी नदी का पानी घुस जाने से 64 कोयला कर्मियों की जलसमाधि हो गई थी. श्रद्धांजलि समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक तकनीकी संजय सिंह, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैया, जीएम राजकुमार अग्रवाल, धनबाद सांसद के प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, यूनियन के बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पाण्डेय, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, मासस नेता हलधर महतो, इंटक के एके झा, शकील अहमद, रामप्रीत यादव, रामचंद्र पासवान, पुष्पा रजक, छोटू सिंह आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : राज्य की आर्थिक प्रगति में सहायक होगा एक्सपो, युवा उद्यमियों को मिलेगा मंचः राज्यपाल
Leave a Reply