Panchet (Dhanbad) : सरकार आपके द्वार कर्यक्रम के तहत डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आई एक महिला ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि पति को रोज 300 रुपए मजदूरी मिलती है. आवास योजना का फॉर्म जमा करने के लिए कुछ बाबू लोग उसके घर अकर 500 रुपए मांगते हैं. अब इतने कम पैसे में बच्चों की भूख मिटाऊं या 500 रुपए देकर आवास योजना का फॉर्म जमा करूं. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. शिविर में आई कई अन्य महिलाओं ने अपना दुखड़ा सुनाया. एक ने बताया कि जाति प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. वहीं, दूसरी महिला ने बताया कि पिछली बार भी फॉर्म जमा किया था, लेकिन उसे योजना का अब तक लाभ नहीं मिला है.
शिविर में अव्यवस्था का आलम भी दिखा. अनपढ़ लोग हाथ में फॉर्म लेकर घूमते रहे, लेकिन फॉर्म भरने वाला कोई नहीं था. एक महिला की शिकायत थी कि जिन लोगों ने आवास के लिए बाद में फॉर्म जमा किया उनका नाम सूची में आ गया है, लेकिन उसने पहले फॉर्म जमा किया था और अब तक उसका नाम नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : आईएएस मनीष रंजन को मिला नेशनल अवॉर्ड फॉर ई-गवर्नेंस
[wpse_comments_template]