Hazaribagh: 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक में भारत की विविध और अनूठी सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दुनिया के सामने पेश किया जा रहा है. 21 से 31 जुलाई तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व विरासत समिति के 46वें सत्र का आयोजन जारी है. इसकी मेजबानी भारत पहली बार कर रहा है. इसी श्रृंखला में समूचे देश में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की प्रमुख धरोहर एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत भारत पर्यटन, कोलकाता के मार्गदर्शन में फील्ड ऑफिस झारखंड, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सोमवार को संस्कृति म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, हजारीबाग, झारखंड में हेरिटेज वॉक एवं सोहराई एवं कोहबर चित्रकला की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा, हजारीबाग के युवा पर्यटन क्लब के छात्र सदस्यों एवं शिक्षक समन्वयक ने भाग लिया.
छात्रों को झारखंड की विरासत की जानकारी दी गई
इसमें छात्र-छात्राओं के साथ देश की विरासत और धरोहर को संरक्षित करने पर चर्चा हुई. साथ ही छात्र-छात्राओं को देश के विरासत और उससे जुड़े इतिहास पर भी जानकारी दी गई. कार्यशाला में झारखंड की विरासत और संस्कृति की जानकारी छात्रों को दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, रांची मण्डल के सहायक अधीक्षण पुराविद डॉ नीरज कुमार मिश्र एवं सहायक अधीक्षण पुराविद डॉ मो अज़हर साबिर, सहायक पुराविद उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में संस्कृति म्यूजियम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा. कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य एवं टूर एंड ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सदस्य को प्रमाणपत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की ओर से सहायक प्रबंधक देबिका मंडल, टूर एंड ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष अमरदीप सहाय, सचिव राजेश शुक्ला, संयुक्त सचिव शंकर रॉय विशेष रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों की मौत का मामला, सांसदों ने जांच की मांग की