Lagatar Desk : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक कैंपेन कार्यक्रम में कहा है कि वह अगले सप्ताह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिशिगन में एक कैंपेन कार्यक्रम में भारत के साथ अमेरिकी व्यापार पर बोलने के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात करने की घोषणा की. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि वे पीएम मोदी से कहां मिलेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को मोदी की अमेरिका यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल पीएम मोदी के साथ मजबूत संबंध साझा किया था : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल (2017-2021) के दौरान पीएम मोदी के साथ एक मजबूत संबंध साझा किया था. यह ह्यूस्टन में हाउडी मोदी’ और भारत में ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रमों से स्पष्ट होता है. दोनों देशों ने रक्षा और रणनीतिक सहयोग में इजाफा किया था. कई व्यापारिक विवादों के बावजूद उनकी साझेदारी मजबूत होती रही. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 21 सितंबर को डेलावेयर में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं के साथ एक क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे.
वाशिंगटन ने नयी दिल्ली को एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव के मुकाबले के रूप में देखा है : विश्लेषकों का कहना है कि वाशिंगटन ने नयी दिल्ली को एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव के मुकाबले के रूप में देखा है. हाल के महीनों में जो बाइडेन और अन्य शिखर सम्मेलनों के लिए अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ अन्य विश्व नेताओं ने ट्रंप से भी मुलाकात की है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से होगा. सर्वे के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है.
अमेरिकी प्रेस क्लब ने पित्रोदा से सवाल पूछने वाले पत्रकार के साथ बदसलूकी की आलोचना की : अमेरिका के डलास में ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से सवाल पूछने पर एक पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी के मामले में देश के प्रेस क्लब ने कड़ी आपत्ति जताई है और घटना की निंदा की है. अमेरिका के नेशनल प्रेस क्लब ने मंगलवार को एक्स पर क्लब की अध्यक्ष एमिली विल्किंस का बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी की अगवानी के लिए डलास के एक होटल में सैम पित्रोदा के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को किसी सवाल पर आपत्ति जताने या पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का कोई अधिकार नहीं था, क्योंकि इंटरव्यू पूर्व अनुमति के साथ बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से आयोजित किया जा रहा था. विल्किंस ने कहा कि जांच में पता चला है कि पत्रकार रोहित शर्मा का मोबाइल छीनकर उसमें से रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी गयी थी. यह नेशनल प्रेस क्लब के सदस्य रोहित शर्मा के प्रथम संशोधन अधिकारों का उल्लंघन है. घटना राहुल गांधी के हाल में संपन्न अमेरिका दौरे के समय की है.
ईरान में बस हादसा, 10 लोगों की मौत, 36 घायल : ईरान के यज्द प्रांत में एक बस के पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी है और 36 अन्य लोग घायल हो गये. ईरान के यातायात पुलिस प्रमुख हसन मोमेनी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार, प्रातः 2:20 बजे अर्दकान काउंटी में साघांद गांव के पास हुई. यह घटना बस के मुख्य सड़क से भटककर एक माइनिंग एक्सेस मार्ग पर चले जाने के बाद पलटने की वजह से हुई. स्थानीय समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, मोमेनी ने कहा कि बस दक्षिणी ईरानी प्रांत बुशहर से उत्तर पूर्वी शहर मशहद जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. घायलों को यज़्द के चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना किन कारणों से हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. ईरान के स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी से बात करते हुए यज़्द की रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद इश्की ने बताया कि बस में 51 लोग सवार थे.
अमित शाह ने कहा, अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के अग्निवीरों के लिए नौकरी सुनिश्चित करना भाजपा की जिम्मेदारी है. हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर फर्जी नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी ने दावा किया कि अग्निवीर सैनिकों के पास न तो काम होगा और न ही पेंशन. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों को पुलिस सेवाओं में 20 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. अगर कोई अग्निवीर वापस लौटता है तो वह बिना नौकरी के नहीं रहेगा और भाजपा इसकी जिम्मेदारी लेती है. अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, खासकर राहुल बाबा राजनीति कर रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मैं हरियाणा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि ‘हुड्डा एंड कंपनी, जिनका काम झूठ फैलाना है.
समाजवादी पार्टी के अंदर औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए गाजियाबाद पहुंचे. सीएम योगी ने यहां पर जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जोड़ी गुमराह करने के लिए आयी है. इन्होंने किसी का हित नहीं किया, सिर्फ लूटा है. इन लोगों को जब भी जनता ने शक्ति दी है, तब इन्होंने इसका दुरुपयोग किया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, भस्मासुर जैसी है. सपा के समय में अराजकता थी, गुंडा टैक्स था. पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को खूब लूटा है. 2017 से पहले का गाजियाबाद और आज का गाजियाबाद बहुत अलग है. समाजवादी पार्टी के अंदर औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है. इसीलिए लूट करना उनकी नियति बन गयी है. सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब चारो तरफ गंदगी, अराजकता और गुंडागर्दी थी. बता दें कि रोजगार मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को रोजगार संबंधी नियुक्ति पत्र बाटेंगे और कुछ छात्रों को टैबलेट और मोबाइल फोन दिए जायेंगे.
भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के काम में आयी तेजी : केंद्र सरकार ने भारत और म्यांमार के बीच 1,610 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा बाड़ लगाने और सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है. सरकार की ओर से यह फैसला मणिपुर में घुसपैठियों को रोकने के लिए लिया गया है. इसके अलावा मणिपुर में सीआरपीएफ की दो बटालियन को भी स्थायी तौर पर लगाया गया है, जबकि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 20 हजार जवानों की यहां तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार, म्यांमार के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 30 किलोमीटर तक बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है. 1,500 किलोमीटर तक के काम के लिए सरकार की तरफ से धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल मणिपुर में तीन मई को मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया था. इस मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई थी और तब से प्रदेश में हिंसा जारी है.
अभिषेक बनर्जी की हड़ताली चिकित्सकों से अपील, काम पर लौटें : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बावजूद चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन हो रहा है. अब, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी ने धरना दे रहे चिकित्सकों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चिकित्सकों से खास अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने हड़ताली चिकित्सकों की मांगें मान ली है, इसलिए उन्हें हड़ताल वापस लेने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने लिखा, “मैंने पहले दिन से ही चिकित्सकों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का समर्थन किया है. मैंने हमेशा यह माना है कि प्रदर्शनकारियों की कुछ मांगों को छोड़कर उनकी अधिकांश चिंता सही होने के साथ समझदारीपूर्ण और न्यायोचित हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजात के अनुसार, चिकित्सकों की सुरक्षा में सुधार के लिए अधिकांश उपाय प्रगति पर हैं.
भाजपा ने केजरीवाल के सरकारी सुविधाओं को छोड़ने के फैसले को बताया ड्रामा : अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनके सरकारी सुविधाओं को छोड़ने के फैसले पर भी राजनीति शुरू हो गयी है. आम आदमी पार्टी जहां इसे अरविंद केजरीवाल का त्याग बता रही है, वहीं भाजपा ने इसे ड्रामा करार दिया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से जुड़ी सभी सुविधाओं का त्याग करने का दावा करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर मिले सरकारी घर को भी खाली करेंगे और साथ ही तमाम खतरों तथा पहले हुए हमलों के बावजूद सरकारी सुरक्षा भी छोड़ देंगे. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने केजरीवाल के इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, आम आदमी पार्टी चुनावी जनादेश को लूट के लाइसेंस के साथ भ्रमित कर रही है. अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे सकते हैं, अपना शीश महल खाली कर सकते हैं, जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन अंततः उन्हें देश के कानून का सामना करना होगा.