Ranchi: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा सह प्रभारी बनाए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दोनों नेता अनुभवी ,परिश्रमी और कुशल संगठनकर्ता हैं. शिवराज सिंह और डॉ हिमंत बिश्व शर्मा ने झारखंड के लोकसभा चुनाव में भी खूब पसीना बहाया है. दोनों ने तपती गर्मी में कई सभाओं को संबोधित किया. आगामी विधानसभा चुनाव में इनके अनुभवों,कार्य कुशलता और प्रत्यक्ष मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को मिलेगा.चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के मार्गदर्शन में भाजपा प्रदेश की भ्रष्ट , निकम्मी ठगबंधन सरकार को उखाड़ फेंकते हुए प्रदेश में मजबूत डबल इंजन की सरकार बनाएगी. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जनता ने लोकसभा चुनाव में ही इंडी एलायंस को सबक सीखा चुकी है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : छेड़खानी का विरोध किया तो पति-पत्नी ने मिलकर पीटा, गिरफ्तार
[wpse_comments_template]