Chatra: वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती पंचायत जोलडीहा के ग्राम कसियाडीह बूढ़ीगाड़ा में पचास से अधिक हरिजन परिवार पक्का आवास की आस में अपने कच्चे घरों के ऊपर पत्ता तथा प्लास्टिक बिछाकर रहने को विवश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही हर परिवार के सिर पर पक्का छत की योजना यहां कहीं दिखाई नहीं पड़ती. आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को पक्का आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना तथा झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. इन परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी लापरवाह हैं.
जीर्ण शीर्ण कच्चे घरों में रहने को विवश हैं ग्रामीण
आवास दिलाए जाने को लेकर इन गरीब बेसहारा परिवारों से आर्थिक दोहन भी किया जाता है.आवास मुहैया कराने का आश्वासन देकर आर्थिक दोहन की शिकार महिला जमनी देवी पति बुधन भुइयां तीन वर्ष पूर्व संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव भुवनेश्वर ठाकुर को ₹5200 देकर भी आज तक आवास से वंचित है. अपने पति और चार बच्चों के साथ कच्चे घर की दीवार पर प्लास्टिक देकर रहने की मजबूरी है. इसके अलावे गांव की ही रीता देवी, रामरतिया देवी, प्रतिमा देवी, शांति देवी, मीणा देवी, सुमा देवी, लूला देवी, गुंजर देवी, रितु देवी, फुलमतीया देवी, पूजा देवी, सुजंती देवी, गुड़िया देवी,सत्या देवी, माना देवी, सरिता देवी, प्रेमा देवी, सोनी देवी सहित दर्जनों ऐसे हरिजन परिवार हैं, जो आज भी पक्का आवास की आस में अपने जीर्ण शीर्ण कच्चे घरों में रहने को विवश हैं.
गांव में टीम भेजकर सभी का सर्वे कराया जाएगाः बीडीओ
उपरोक्त सभी पीड़ितों ने बताया कि पक्का आवास को लेकर कई बार प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायत की मुखिया से संपर्क स्थापित किया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. मीना देवी ने बताई की बच्चों के साथ बरसात के मौसम में भी जमीन पर सोती हूं।ऐसे में हमेशा सांप बिच्छू का डर बना रहता है. रीता देवी ने बताई की कच्चा घर 3 साल पूर्व ही बारिश में ढह गया था. तब से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय को ही आशियाना बना लिया है. इस पर पंचायत की मुखिया सोनिया देवी का कहना है कि आवास के लिए सर्वे किया जा रहा है. सरकारी निर्देशानुसार वरीयता सूची के आधार पर आवास दिए जाने का प्रावधान है. वरीयता क्रमांक आने पर सभी को आवास उपलब्ध कराया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कच्छप ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार आवास के लाभ से वंचित नहीं रहेगा. गांव में टीम भेजकर सभी का सर्वे कराया जाएगा. विशेष ग्राम सभा आयोजित कर सभी जरूरतमंद लाभुकों को आवास मुहैया कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी को आतंकी कहा, धमकी दी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत
Leave a Reply