Simdega: विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में रूसु गांव में मिलन समारेाह का आयोजन हुआ. समारोह में प्रखंड के दर्जनों लोगों ने भाजपा और झापा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को विधायक भूषण बाड़ा सहित कई कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक ने कहा कि जनता भाजपा और झापा की गंदी राजनीति से ऊब चुकी है. लोगों का भाजपा और झापा से मोहभंग हो चुका है और लोग भाजपा, झापा छोड़कर बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मेंऔर अधिक तेजी से लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे. विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ धर्म की राजनीति से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है. आज की मांग विकास की राजनीति है. सदस्यता ग्रहण करने वालों में नेहाल कुमार, आदित्य कुमार, गोपाल प्रसाद, ललन कुमार, धीरज प्रसाद, सुनील प्रसाद, गंगा प्रसाद, दीपक प्रसाद, सतनारायण प्रसाद केशरी, प्रशांत कुमार, अभिमन्युकुमार, उमेशप्रसाद, विकास कुमार आदि शामिल है. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जेफरेन केरकेट्टा, तिलका रमन आदि उपस्थित थे. मौके पर विधायक नेनए ट्रांसफार्मर का भी उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों की मौत का मामला, सांसदों ने जांच की मांग की
Leave a Reply