Ranchi: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में बीते 28 जून को हथियार के बल पर हुई लूटपाट की घटना हुई थी. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम बिहार और ओडिशा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को लूटपाट की घटना में शामिल अपराधियों के बारे में कई अहम जानकारी भी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं पुलिस की टीम ने शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि अपराधी जो बाइक छोड़ फरार हुए थे, उस बाइक का नंबर हावड़ा के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस की टीम उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है. बता दें कि लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक को एयरपोर्ट रोड में छोड़ दिया था. जिसके बाद लुटेरे दूसरी बाइक से फरार हो गए. पुलिस को आशंका है कि जब्त की गई बाइक चोरी की है. लुटेरों ने बाइक चोरी करने के बाद डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे विद्युत रंजन षाडंगी, जस्टिस एस चंद्रशेखर का राजस्थान ट्रांसफर
क्या है मामला
डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को दोपहर 3.30 बजे चार अपराधी हथियार के बल पर 1.50 करोड़ के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में संचालक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. संचालक ने बताया कि सुबह में उनके कर्मी मुन्ना कुमार और रॉबर्ट सांगा ने दुकान खोली, वह दोपहर ढाई बजे पहुंचे थे. साढ़े तीन बजे अपने एक मित्र से बात कर रहे थे, तभी हेलमेट लगाए चार लोग पिस्टल लिए घुस आए. दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उनसे तिजोरी खुलवाई और जेवर को बैग में भर लिया. इसी बीच एक अपराधी ने गोली चला दी,जिसमें वे घयाल हो गए. अन्य दो अपराधियों ने भी दुकान में रखे जेवरात को बैग में भर लिया और फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें –राज्यसभा : पीएम मोदी ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा, झूठ फैलाने वालों को सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती…
Leave a Reply