Dumaria (Sanat Kumar Pani) : विधायक कार्यालय छोलागोड़ा में मंगलवार को झामुमो की प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई. सोशल मिडिया प्रभारी भगत हांसदा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्यों को सोशल मीडिया के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को देश और दुनिया तक पहुंचाया जा सकता है. झामुमो के कार्यकर्ता सोशल मीडिया में सक्रिय भूमिका निभायें. झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें, जिससे लोगों को इन योजनाओं की जानकारी मिले और उसका लाभ ले सकें.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अधूरी सड़क पर टोल टैक्स वसूली बंद हो, वर्ना उग्र आंदोलन होगा : आजसू
उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी के कार्यक्रम भी शेयर करें, जिससे कार्यकर्ताओं को सभी जानकारी मिलती रहे. प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा चलाए जा रहे झूठे प्रचार का खंडन सोशल मीडिया के माध्यम से करें. भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र का पर्दाफाश सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाना चाहिए. बैठक में प्रखंड सचिव जयपाल सिंह मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, चैतान मुर्मू, रामचंद्र हेम्ब्रम, रामदास हेम्ब्रम, सुरेश हेम्ब्रम, सरकार किस्कू, खुदीराम मुर्मू, अर्जुन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : शतकवीर उद्यमी अरुण पाठक ने जन्मदिन पर 141वीं बार किया रक्तदान
Leave a Reply