Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के मंदा फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स और डांस कंपिटीशन का आयोजन किया गया. रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. विधायक संजीव सरदार ने मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. विधायक ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और एकता के साथ सामूहिक रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर आयोजन कमिटी के जगन्नाथ मांझी, गौरांग टुडू, निर्मल मुर्मू, सुधीर कर्मकार, सिमाल टुडू, ग्राम प्रधान जयपाल सिंह मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष भागात बास्के, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, रामदास हेंब्रम, काजमान सिंह सरदार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सीआईएसएफ जवान की कार दुर्घटनाग्रस्त