Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल फुटबॉल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर का मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. विधायक ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बसे गांव-घर तक मिलने लगा है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से सभी वर्ग की महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से बालिका वर्ग सशक्त हो रही है. विधायक ने कहा विपक्षी दल मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को बंद कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं. मुख्यमंत्री झारखंड के निवासियों के जीवन यापन को समृद्ध बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : खूंटपानी मंडल के 60 बूथों में भाजपा लायेगी 20 हजार से ज्यादा वोट – केशरी
उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है. जिसमें व्यवसाय करने के लिए अनुदान के साथ कम दर पर लोन दिया जा रहा है. बकाया बिजली बिल माफी योजना चलाई जा रही है, साथ ही दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दिया जा रहा है. इस अवसर पर विधायक के हाथों 10 लाख से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू, सीओ चंचला कुमारी, मुखिया चंदनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य रेणुवाला महापात्र, बीस सूत्री अध्यक्ष भागात बास्के, उप प्रमुख चैतन मुर्मू और ग्रामीण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया. महिलाओं ने विधायक के समक्ष कहा कि योजना के माध्यम से परिवार को आर्थिक सहायता मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आजाद हिंद क्लब ने जायदा मंदिर में की सफाई
Leave a Reply