Dumka : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसपास के जिले से आकर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी टीम ने दुमका जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. पकड़े गए अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : SSP का थाना प्रभारियों को निर्देश, वीक ऑफ का रोस्टर सात दिन में करें तैयार
नकद, मोबाइल,सिम, पासबुक समेत कई सामान बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 1 लाख 47 हजार 300 रुपये, 34 पीस फर्जी सिम ,अपराध में उपयोग होने वाले 10 मोबाइल फोन, 34 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, एक पॉलिथीन रबड़ बरामद किया गया. वहीं पकड़े गए अपराधी अपना नाम विवेक कुमार मंडल जिला जामताड़ा, निजाम अंसारी उर्फ समीम, जिला दुमका कौशल कुमार जिला गोड्डा, मुकेश मंडल जिला जामताड़ा, जियाउल अंसारी जिला दुमका, सलाम अंसारी जिला दुमका, नेमुल अंसारी जिला दुमका और जियाउल अंसारी थाना जामा दुमका के रहने वाले हैं ऐसा बताया.
इसे भी पढ़ें :सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी, राज्य में ठंड से हो रही दलितों की मौत, सरकार संवेदनहीन-बाउरी
एसपी अंबर लकड़ा ने किया खुलासा
सभी अपराधी दूसरे राज्य कमाने जाने वाले मजदूरों के मुंशी से संपर्क कर ऊंचे दाम में बैंक अकाउंट खरीद कर उपयोग करते थे. जिससे ओटीपी पूछने की जरूरत नहीं पड़ती थी इसमें से दो अपराधी आसनसोल बंगाल और रांची जेल जा चुके हैं. यह सभी बातें एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान बतायी.
इसे भी पढ़ें : पटरी पर लौटी पैसेंजर और मेमू ट्रेनें, रांची से परिचालन शुरू, 4 जनवरी तक कई और होंगी संचालित