Dumka : पति के किसी महिला से अवैध संबंध का शक होने पर पत्नी की हत्या हो गई. हत्यारा पति का नाम 35 वर्षीय शिवधन लोहार और पत्नी का नाम पानवती लोहरीन (28) है. मामला काठीकुंड प्रखंड के मसनिया गांव की बुधवार 13 अप्रैल की है. पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से प्रहार कर मार डाला. हो-हल्ला सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठे हुए और वारदात की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने हत्यारा को पकड़कर साइकिल से बांध दिया. खबर पाकर थाना प्रभारी श्यामल मंडल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतका के भाई अनिल लोहार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पति का आरोप पत्नी अक्सर अवैध संबंध का मारती थी ताना
मृतका को शक था कि उसके पति का किसी महिला से अवैध संबंध है. पति काम के बहाने बाहर जाता है और फिर उस महिला से मिलता है. इस मसले पर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी. 13 अप्रैल की सुबह करीब दस बजे पति काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी पत्नी ने ताना मारा कि दूसरी महिला से मिलने जा रहे हो. इतना सुनते ही पति भड़क गया और पत्नी की जमकर पिटाई के बाद कुल्हाड़ी और रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी.
वहीं पति ने किसी महिला से अवैध संबंध होने की बात से इंकार किया है. पति का कहना है कि पत्नी को अवैध शक की आशंका थी. इस बात को लेकर उसकी अक्सर पत्नी से कहासुनी होती थी. घटना के दिन आवेश में आकर उसने पत्नी की हत्या की. आरोपी के दो बच्चे हैं. माता की मौत और पिता के जेल में होने से दोनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं.
यह भी पढें : दुमका : पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, तीन चरणों में होगा चुनाव