Lohardaga: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आगामी दशहरा पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला परिषद कार्यालय लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई. इधर बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि दुर्गा पूजा लोहरदगा जिला में बहुत ही धूमधाम और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है. सभी पूजा समिति अपने संबंधित थानों में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के समय से अवगत करा दें. जो समय निर्धारित है उसी अवधि के अंदर प्रतिमा का विसर्जन हो. आयोजक अपने सोशल मीडिया समूह पर विशेष नियंत्रण रखें, जिसमें किसी को भी उकसाने वाला कंटेट फारवर्ड करने की अनुमति नहीं हो. समितियों के वॉलेंटियर्स के साथ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बैठक निर्धारित की जाएगी, जिसमे वॉलेंटियर्स के तौर पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन की जानकारी दी जाएगी.
डीसी ने कहा कि अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पूजा पंडाल में अग्नि के खतरों से आपात स्थिति में निबटने के तरीकों और अग्निशामक के इस्तेमाल के बारे भी बताया जाएगा. सभी थाना प्रभारी डीजे संचालकों से लिखित सहमति प्राप्त कर लें जिसमें किसी भी संचालक को किसी मोबाइल से किसी विशेष गाना को बजाने की अनुमति नहीं होना शामिल हो. विसर्जन के दौरान बजाया जानेवाला गाना पहले से ही पेनड्राईव में सुरक्षित रख लिया जाय जिसमें कोई भडकाउ गाना शामिल नहीं हो. पुलिसकर्मी अपने निर्धारित स्थान पर तैनात रहेंगे इधर उधर नहीं जाएंगे. उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने पूजा समिति के आयोजकों को सुझाव दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान युवा वर्गों के लिए कॅरियर डेवलमेट, प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाय.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी पेट्रोलिंग- एसपी
पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा दुर्गा पूजा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की पेट्रोलिंग होगी. मुख्य सडक में पडने वाले पूजा पंडालों के लिए विशेष ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था की जाएगी. पूजा समितियां पूजा पंडालों में अग्निशामक की व्यवस्था रखेंगे ताकि किसी विशेष परिस्थिति से निबटा जा सके. एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि यह भी योजना बना लेंगे कि पूजा पडालों में फायर ब्रिगेड की गाडी किस तरह जल्दी पहुंच सकेगी. सभी पडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सीसीटीवी से पूजा पडाल की निगरानी होने की सूचना बैनर के माध्यम से लोगों को भी दी जाए.
शांति बनाये रखने का करें प्रयास-डीडीसी
उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि पूजा समितिया और शांति समिति के सदस्य पूजा पंडालों के आसपास किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दे. असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. पूजा पंडालों में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग हो. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग पक्ति हो. विसर्जन के दौरान वाहन को चलाने वाला नाबालिग नहीं हो. यह डायल 112 की तरह कार्य करेगा. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेग, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, प्रखण्डों से आए शाति समिति के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद : SC की टिप्पणी, कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें…अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को